मुँगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻शाम करीब 7 बजे प्रिंस जांगड़े निवासी पलनसारी थाना फ़ास्टरपुर जो सकरी से काम बाद अपने घर जा रहा था जो यशोदा हॉस्पिटल के पास मवेशी से टकराने से डिवाइडर मे जा टकराया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सुचना पेट्रोलिंग के दौरान यातायात पुलिस को मिली सुचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पहुँच कर घायल व्यक्ति को पेट्रोलिंग वाहन से जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया एवं उसके परिजनों को सुचना दी गईं दुर्घटना के तत्काल बाद इलाज मिलने से घायल व्यक्ति कि जान बच गई इस काम मे यातायात पेट्रोलिंग मे रहे ASI यशवंत सिंह आर. अजीत राजपूत और सीताराम बर्मन का विशेष योगदान रहा!
. #दुर्घटना होने से बचें यातायात नियमों का पालन करें #अपील [यातायात पुलिस मुंगेली ]