रायपुर प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻: रायपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ी घटना घटित हुई, जब नागपुर से कोलकाता जा रही एक फ्लाइट को बम की सूचना मिलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। खबरों के अनुसार, एयरलाइन को विमान में बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाने का निर्णय लिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दिया गया, और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, और विमान को तुरंत खाली करवा लिया गया। विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बताया गया है, हालांकि इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ानें प्रभावित हुईं। सुरक्षा को लेकर विमान की जांच जारी है।