Breaking

माता परमेश्वरी महोत्सव 02 दिसम्बर से 08 दिसम्बर तक देवांगन समाज द्वारा बैठक कर रणनीति तैयार किया गया


25 वॉ वर्ष माता परमेश्वरी महोत्सव

07 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव 02 दिसम्बर से

माता परमेश्वरी की आगमन 01 दिसम्बर को

मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻/ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 07 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव 02 दिसम्बर से 08 दिसम्बर तक देवांगन समाज द्वारा किया जा रहा है। जिसे देखते हुए समाज के महिलाओं एवं युवक्तियों ने महोत्सव की तैयारियों को लेकर देवांगन समाज स्थित बड़े भवन में रविवार को बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान विवेकानंद वार्ड की पार्षद श्रीमती गायत्री आनंद देवांगन, सुनीता शत्रुहन देवांगन मौजूद रही।
बैठक में 01 दिसम्बर माता परमेश्वरी की आगमन को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए भव्य आगमन करने की रणनीति तैयार किया गया। महिलाओं ने कहा कि माता परमेश्वरी महोत्सव मनाने तथा माता की दर्शन और सेवा करने के लिए साल भर से इंतजार रहती है। माता परमेश्वरी हमारे देवांगन समाज के कुलदेवी है हम माता से जो कुछ मन्नत मांगते हैं उससे अधिक हमें मिलते हैं और सच्चे मन से मांगा हुआ हर एक मन्नत पूरी होती है। इसके साथ ही महोत्सव से ही हमें एक दूसरे से मिलने की अवसर भी प्राप्त होते हैं और इससे रिश्ता भी मजबूत होती है।


बैठक में माता परमेश्वरी महोत्सव में कार्य करने हेतु महिलाओं एवं नवनियुक्त युक्तियों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने, कलश की सजावट करने, कलश यात्रा में शामिल होने के लिए घर-घर जाकर महिलाओं को प्रेरित करने, 07 दिवसीय महोत्सव का ड्रेस कोड, महोत्सव में कार्य करने हेतु जिम्मेदारी लेने सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया। महोत्सव को सफल बनाने के लिए महिलाओं ने पारी-पारी से अपनी-अपनी बात समाज के बीच रखी और नारी शक्ति को आगे बढ़ाने पर भरपूर प्रयास करने पर विशेष जोर दिया गया। इस दौरान श्रीमती अनिता देवांगन ,शकुन, चंद्रिका, लता , मोनिका, रजनी, सुमन, मेघा, वादी, सिया, ऋषिका, दिशा, प्राची, काजल, खुशी, अनामिका, शीतल, वर्षा, माही, पायल, मनीषा, मुस्कान, रिया, विद्या , अंजली, सरला, सरिता , सुनीता, संतोषी देवांगन सहित अन्य महिला मौजूद रही।


तत्पश्चात् महिलाओं की टीम ने पक्की पारा विवेकानंद वार्ड में कुलदेवी मॉ परमेश्वरी की खेवा चिंत कार्यक्रम में शामिल होकर माता से आशीर्वाद मांगा। बता दे कि खेवा चिंत कार्यक्रम के पॉचवे दिन मंगलवार को जल भरण पूजा दर्शनी होगी। मंगलवार की प्रातः 11 बजे पक्की पारा विवेकानंद वार्ड से निकलकर नया बस स्टैंड के पीछे तालाब में जल भरण के लिए जाएगी। माता सेवा खेवा चिंत को देखने हेतु समाज के लोग दूर-दूर से आते है और माता परमेश्वरी की दर्शन करेंगे। परिवार के मुखिया हेमराज देवांगन ने बताया कि माता सेवा सेवा का कार्यक्रम 15 नवम्बर से प्रारंभ हुआ है और यह कार्यक्रम 20 नवम्बर तक चलेगी। माता सेवा खेवा कार्यक्रम के पॉचवा दिन मंगलवार को जल भरण कार्यक्रम और बुधवार 20 नवम्बर को प्रसाद वितरण एवं बिदाई कार्यक्रम होगी।
उल्लेखनीय है कि माता परमेश्वरी महोत्सव 26 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक महोत्सव करने हेतु विगत दिनो समाज के लोगों द्वारा निर्णय लिया गया। लेकिन मुंगेली जिला का सबसे बड़ा त्यौहार व्यापार मेला को देखते व व्यापार मेला के समिति की सदस्यों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए महोत्सव की दिन तारीख में परिवर्तन किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page