माता परमेश्वरी की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद, समाज की खुशहाली का किया कामना
मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻// देवांगन समाज तखतपुर द्वारा समाज की कुल देवी माता परमेश्वरी की सात दिवसीय संगीतमय माँ परमेश्वरी देवी महापुराण कथा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मुंगेली देवांगन समाज जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन ने युवाध्यक्ष दुर्गेश देवांगन सहित समाज अन्य लोगों को माता की दर्शन के लिए तखतपुर रवाना किया।
युवाध्यक्ष दुर्गेश देवांगन ने सभी युवाओं को माता परमेश्वरी की दर्शन के लिए तखतपुर पहुँची और वहां माता की दर्शन पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेते हुए समाज की सुख, शांति, समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की। इस दौरान युवा अध्यक्ष देवांगन ने माता परमेश्वरी महोत्सव की बधाई देते हुए 23 नवम्बर को होने वाली भव्य शोभायात्रा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने से समाज के लोग जागरूक होते है और समाज के मुख्य धारा में लोग जुडते है।
इस दौरान तखतपुर महोत्सव समिति के लोगों ने युवाओं की टोली को जय देवांगन, जय महाजन के प्रिन्टेट माता की चुनरी पहचाना कर सभी का स्वागत करते हुए माता परमेश्वरी की छाया चित्र भेट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान तखतपुर एवं मुंगेली देवांगन समाज के लोगों ने समाज को आगे बढ़ाने तथा जिला स्तरीय महोत्सव को प्रदेश स्तर में पहुँचाने, समाज के लोगों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने और उन्हें शासन की अनेको योजनाओं का लाभ दिलाने पर भी चर्चा किया गया। इस अवसर पर विष्णु देवांगन, अजय देवांगन, जगदीश देवांगन, अनिल, ददुआ, नानू, धनराज, सूरज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।