Breaking

डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने जन्मदिन पर गृह नगर को दी 20 करोड़ 25 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें



मुंगेली प्रितेश अज्जू आर्य ✍🏻जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में मित्र मंडली मुंगेली की ओर से आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में पहुँचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने गृह नगर में कलेक्टर एसपी व गणमान्य नागरिकों,परिजनों व मित्रों एवं स्कूल व कालेज के साथियों की उपस्थिति में जन्मदिन का केक काटा।

नगर के रामगोपाल तिवारी वार्ड में बचपन गुजारने व स्कूल कालेज की शिक्षा प्राप्त कर बिलासपुर हाईकोर्ट में उप महाधिवक्ता के पद पर पहुँचने के बाद भारतीय जनता पार्टी के आदेश पर बिलासपुर लोकसभा चुनाव लड़कर सांसद बने। इसके पश्चात पार्टी के आदेश पर लोरमी विधानसभा चुनाव लड़े और विजयी होकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बने।

श्री साव ने प्रदेश में विकास की गंगा के साथ ही अपने 11 महीने के कार्यकाल में अपने गृह जिले के लोरमी व जिला मुख्यालय मुंगेली को विभिन्न विकास कार्यों के लिए करोड़ों के सौगातों की झड़ी लगा दी। जन्मदिन के अवसर उन्होंने मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र में स्वीमिंग पूल, गार्डन उन्नयन, गौरव पथ उन्नयन आदि विकास कार्यों के लिए 20 करोड़ 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।
प्रशासनिक एवं विभागीय कार्यों के उलझनों में घिरे रहने के दौरान जब जन्मदिन पर अपने गृह नगर में अपनों के बीच पत्नी श्रीमती मीना साव के साथ पहुँचे अरुण साव ने मित्रों के आग्रह पर उनके साथ आर्केस्ट्रा के मंच पर पहुँचकर सधा गला नहीं होने के बावजूद मित्रों के आग्रह पर ना केवल भोले ओ भोले मेरे यार को मना दे गाना गाया बल्कि मंच पर थिरके भी ।

इस अवसर पर उनके अभिन्न मित्र आशीष मिश्रा, संजय वर्मा,सुनील पाठक, शैलेश पाठक, मोहन मल्लाह,राणाप्रताप सिंह,अमितेष आर्य ने भी साथ देते हुए गाना गाया । स्वप्निल वर्मा व साक्षी वर्मा ने डिप्टी सीएम के कहने पर उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।

जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित परिवार जनों में गिरीश शुक्ला,प्रेम आर्य,कोटू दादवानी,श्रीकांत पाण्डेय, शिवप्रताप सिंह,जय प्रकाश मिश्रा यूसुफ उपलेटा आलोक गुप्ता मिट्ठूलाल यादव,जयपाल साहू,नागेश्वर,पवन पाण्डेय,संतुलाल सोनकर, सोम वैष्णव,शंकर सिंह,नरेश पटेल के साथ ही माता श्रीमती प्रमिला साव,भुपेश्वरी, कमल साव के साथ ही श्रीमती माधवी मिश्रा, प्रेमलता वर्मा,रजनी पाठक, सरोज पाठक,मनु शुक्ला,आर्यन पाठक, आर्या पाठक, पृथा पाठक,राहुल मल्लाह के साथ ही मुंगेली नगर, मुंगेली ग्रामीण, सेतगंगा ,जरहागाव,पथरिया,लोरमी,बिलासपुर तखतपुर, रायपुर व दुर्ग एवं भिलाई से पहुँचे भाजपा के वरिष्ठ नेता गण, विधायक गण,स्कूल एवं कालेज के मित्र गण तथा नागरिक गण उपस्थित रहे।

नगर में जगह जगह किया गया मंच बनाकर स्वागत,काटा केक
उप मुख्यमंत्री अरुण साव के जन्मदिन के अवसर पर नगर आगमन में दाऊपारा चौक में लेखु साहू के नेतृत्व में साहू समाज द्वारा तथा युवामोर्चा के सौरभ बाजपेयी के नेतृत्व में मंच पर श्री साव ने केक काटा इसी तरह संदीप साहू के निवास के पास शीलू साहू स्वप्निल साहू एवं मित्रो द्वारा, पुराना बस स्टैण्ड में रोट्रेक्ट क्लब मुंगेली के द्वारा,महाराणा प्रताप चौक पड़ाव में आलोक सिह टीम करणी सेना और स्टार्स ऑफ टू मारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली तथा शहीद हेमू कालाणी चौक में पार्षद जितेंद्र दावड़ा के अगुवाई में सिंधी समाज ने स्वागत कर जन्मदिन पर श्री साव से केक कटवाया।


पत्रकार योगेश शर्मा विनोद यादव ने मंच पर अपने संस्थान की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत करते हुए जन्मदिन की बधाई दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page