Breaking

ओशोधारा ध्यान योग और सुरति योग कार्यशाला


मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻-ओशोधारा मैत्री संघ मुंगेली – लोरमी द्वारा 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक ध्यान योग और सुरति योग की विशेष कार्यशाला का आयोजन आर.के. पैलेस, पंडरिया रोड, मुंगेली में किया जा रहा है। यह कार्यशाला आत्मिक शांति, मानसिक तनाव से मुक्ति और जीवन में आनंद प्राप्ति का मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
दुख और तनाव से मुक्ति के सरल उपाय बताते हुई आध्यात्मिक गुरु और ध्यान का जीवन में महत्व पर सकारात्मक जीवन जीने का उपाय सिखाया जायेगा, साथ ही ओंकार दीक्षा के माध्यम से आत्मा की गहराई में गूंजते नाद का अनुभव कराया जाएगा।
जीवन को सकारात्मक और खुशहाल बनाने के लिए विशेष ध्यान शिविर कार्यशाला में मुख्य संचालक आचार्य दर्शन जी एवं सहयोगी आचार्य ज्ञानामृत जी आचार्य संतोष चंद्रा जी मां वंदना परिहार, मां जगदीश सलूजा जी करेंगे।
शिविर का लाभ उठाने हेतु पदमराज बघेल 9300058880 एवं संजय वैष्णव 9755987529 राजेश लहरे 8225823899 से संपर्क कर सकते है
इस कार्यक्रम में भाग लेकर आप अपने जीवन को नई दिशा और उद्देश्य प्रदान कर सकते हैं। ध्यान और योग की इस अनूठी कार्यशाला का लाभ उठाएं और पंजीकरण शीघ्र करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page