(प्रीतेश अज्जू आर्य ) : बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े निजी अस्पताल, अपोलो, में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज न होने से मरीजों को हो रही परेशानियों का मुद्दा गरमा गया है। सोमवार स्थानीय विधायक सुशांत शुक्ला ने अस्पताल का दौरा किया और प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई।
बताया जा रहा है कि आयुष्मान योजना के तहत डायलिसिस जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं बंद कर दी गई हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें पिछले पांच सालो से योजना के तहत भुगतान नहीं मिला है। वहीं, विधायक सुशांत शुक्ला ने इसे गंभीर लापरवाही बताया है और चेतावनी दी कि अगर आयुष्मान मे शामिल सभी सेवाएं जल्द शुरू नहीं की गईं, तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि अपोलो अस्पताल, जो शासकीय जमीन पर बना है, अगर सेवाओं में सुधार नहीं करता है, तो उसे जमीन और इमारत को खाली करने का नोटिस दिया जाएगा।
इस दौरान कई मरीजों ने भी अपनी समस्याएं विधायक से साझा किया । मरीजों ने कहा योजना के तहत इलाज न होने के कारण उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आगे देखना होगा कि अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन इस मामले को कैसे सुलझाते हैं। फिलहाल, मरीजों की परेशानियां और इस मुद्दे पर राजनीति दोनों ही चरम पर हैं।