Breaking

अच्छी पहल:सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले को पुरस्कार में मिलेंगे 5 हजार


मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻// सड़क दुर्घटना में घायलों को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन को 05 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर दुर्घटना में घायलों के जीवन को बचाने के लिए जनता को प्रेरित करने के उद्देश्य से गुड सेमेरिटन योजना लागू की गई है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि मोटरयान अधिनियम के अनुसार दुर्घटना के बाद एक घंटे यानि गोल्डन ऑवर काफी महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान मेडिकल ट्रीटमेंट मिलने पर मृत्यु को टाला जा सकता है। घायल व्यक्ति की मदद करने वाले को कानूनी संरक्षण दी जाती है। यदि गुड सेमेरिटन व्यक्ति पीड़ित व्यक्ति को सीधे अस्पताल ले जाता है, तो अस्पताल प्रबंधन पूरी जानकारी संबंधित थाने को देगा। चिकित्सक की पुष्टि उपरांत गुड सेमेरिटन की आधिकारिक लैटर पैड पर पावती दी जाएगी, इसमें घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति का नाम, मोबाईल नम्बर, पता व बैंक विवरण, दुर्घटना का दिनांक, समय व कैसे गुड सेमेरिटन द्वारा पीड़ित की जान बचाई गई संबंधी विवरण का उल्लेख होगा। जिसका उल्लेख करते हुए पुलिस द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page