Breaking

बीजेपी सरकार के 1 साल में ना तो किसान खुश है ना ही युवा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में मुंगेली कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा


मुंगेली,
भाजपा सरकार की नाकामी को लेकर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में मुंगेली कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा ,
जिला अध्यक्ष राजेश छैदईया ने कहा 1 साल में ना तो किसान खुश है ना ही युवा,
हर वर्ग इस डबल इंजन की सरकार से परेशान है, धान समर्थन मूल्य की वादा खिलाफी,
एवं बार दाना को भी महंगे दामों में किसानों को खरीदना पड़ रहा है बेलगाम नशा लगातार नशे प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं,


आपराधिक मामले इस प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं,
छत्तीसगढ़ में छोटे बड़े उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा,
बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली भाजपा की सरकार आज अपने वादे पर खरी नहीं उतर पाई है अगर इसी तरह वादा खिलाफी किया गया तो जनता जवाब देगी साथ ही युवा कांग्रेस सुधार ना होने पर उग्रएवं व्यापक आंदोलन करेगी आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया, जिला उपाध्यक्ष कलेश्वर गर्ग, वी.सा अध्यक्ष मंजीत रात्रें,महासचिव आयुष शुक्ला, अजय साहू, हरीश यादव, महीतोश बंजारे , नानू ठाकुर, करण ठाकुर,योगेश्वर सिंह, सोनू मनहर,ईश्वर चतुर्वेदी, शिबू बजाज,कमलेश्वर टंडन,प्रांजल महिलांग, पवन अनंत, विक्की टोडर, हिमांशु केवट, प्रफुल अनंत, आशीष टोडर, संजय सोनवानी, दुष्यंत जांगड़े, एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी वा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page