मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छ ट नद्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य समापन समारोह यह पावन अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री के छोटे भाई पोषण साहू मुख्य अतिथि ने अपना विचार व्यक्त करते हुए बताया कि 24 सितंबर 1869 से समाज में जन जागरूकता अभियान से लेकर व्यक्तित्व विकास संबंधी विभिन्न प्रकार की योजनाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती आ रही हैl राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसी संस्था है जिसमें छात्र-छात्राओं समाज सेवा करते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं और अपने जीवन के महत्वपूर्ण लक्षण को प्राप्त करते हैंl कार्यक्रम अधिकारी मोहन उपाध्याय ने बताया कि की राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित की हैl प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह द्वितीय दिवस विद्यालय परिसर स्वच्छता अभियान तृतीयदिवस सामुदायिक भवन स्वच्छता अभियान चतुर्थ दिवस मंदिर परिसर स्वच्छता अभियान पंचम दिवस मानस मंच स्वच्छता अभियान छठवें दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम सप्तम दिवस नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली अभियान चलाया गया नल परिसर के आसपास सोखतानिर्माण किया गया जिला संगठक एन. के. पुर ले ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज हित में राष्ट्रहित में और स्वयं व्यक्ति के हित में कार्य करती है तथा हमें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रेरणा प्रदान करती है कार्यक्रम अधिकारी सुरेश भारती ने बताया कि बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हमें सतत आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है तथा सामाजिक बुराइयों को दूर करने का प्रयास करती है l श्री त्रिलोक कोसले ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को संपादित करती है जिस व्यक्ति अपने जीवन में विभिन्न प्रकार के छोटी-छोटी कार्यों के माध्यम से देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैंl सुनील लहरें संचालक सी के कॉलेज नेबताया कि हमें जल संसाधन संरक्षण की दिशा में कार्य करना चाहिए जल संरक्षण करना हमारे राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्वपूर्ण कार्य है l नायब तहसीलदार सहोरीक् यादव ने अपना विचार व्यक्त करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का में स्वयंसेवक रहा हूं मैं आज पीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त किया हूं lइसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की महत्वपूर्ण भूमिका है यह हमारे सामान्य ज्ञान में विशेष वृद्धि करती हैl कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामबाबू मिश्रा ने बताया कि बताया कि आंतरिक कौशलों का विकास आध्यात्मिक ज्ञान से किया जा सकता है इस अवसर पर हमारे विद्यालय प्राचार्य ए. डी. अंचल, शत्रुघ्न साहू, अशोक सियारे, अमीन सोनवानी, लालाराम घृत लहरे मीर कंठ साहू लक्ष्मी नारायण जोशी ज्योति सिंह राजकुमारी बंजारे कमल सिंह जय सिंह मरकाम झमेश् पटेल नंदराम गोरेलाल बर्मन ,ओम प्रकाश साहू मरकाम दयालु दास मानिकपुरी नितेश साहू पाठक बसंत पटेल बलदाऊ साहू श्याम जी राजपूत हुलासी राम साहू नरेंद्र साहू गोवर्धन साहू सोमनाथ बंजारे सेवक राम साहू देवेंद्र सप्रे ति तरी निषाद शिवरानी आरती निशा सरस्वती उमाशंकर दुष्यंत कुमार देवमती देवकी योगेश्वरी कविता सरस्वती उमेश कुमार राजेश कुमार छत्रपाल उपाध्याय ईश्वरी साहू सहित गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे