मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻// उप मुख्यमंत्री अरूण साव नगर पालिका लोरमी के कबीर भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महंत जगन्नाथ दास स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल लोरमी के कक्षा 09वीं की 54 छात्राओं को साइकिल वितरण किया और बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लड़कियों को आगे बढ़ाने और उन्हें शिक्षित बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना भी इसी का हिस्सा है। उन्होंने छात्राओं को खूब पढ़ने और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान छात्राएं सायकल मिलने से काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि सायकिल मिलने से अब पैदल चलना नहीं पड़ेगा। बहुत कम समय में ही स्कूल और स्कूल से घर पहुंच जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बहुत-बहुत धन्यवाद करते है। गौरतलब है कि सरस्वती सायकल योजनांतर्गत कक्षा 09वीं की एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अन्य वर्ग की बीपीएल परिवार की छात्राओं को निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम अजीत पुजारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में महतारी वंदन योजना के हितग्राही मौजूद रहे।