सुशासन दिवस के रूप में मनाया अटल जी का जन्म दिवस


मुंगेली विधानसभा के ग्रामीण मण्डल अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदवा बानी के बाजार मोहल्ले (अटल चौक) में भारतरत्न श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का 100 वें जन्मदिवस को जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया।
कार्यक्रम की संचालन भाजपा नेता अरविन्द राजपूत ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज कल्याण और देश की सेवा में समर्पित कर दिया। उन्होंने हमेशा दल से पहले राष्ट्र को प्राथमिकता दी। उनकी आदर्श राजनीति ने हर व्यक्ति के दिल में जगह बनाई। एक ऐसे राजनेता के रूप में याद किया, जिनका नेतृत्व आज भी देश को प्रेरित करता है।
इस अवसर पर सरपंच किरण जायसवाल, उपसरपंच हिरेन्द्र जायसवाल, सचिव विष्णु सिंह राजपूत, सक्रिय महिला कविता राजपूत, सरोज जायसवाल, कृष्णा सिंह राजपूत, दानी सिंह, अरविन्द सिंह राजपूत, मेलाराम साहू, गुलाब सिंह राजपूत, सरोज धृतलहरे, सुरेश ध्रुव, कुँवारु निर्मलकर, कृपाल निर्मलकर, ताराचंद जांगड़े, बहोर राम ध्रुव, करताल सिंह राजपूत, पुनीत निर्मलकर, विष्णु निर्मलकर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page