छत्तीसगढ़ से जुड़े हैं ‘सैफ अली खान’ पर हुए हमले के तार! मुंबई पुलिस को मिला बड़ा सुराग

[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले का मामला अब छत्तीसगढ़ से जुड़ गया है। मुंबई पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस हमले के संदिग्ध का संबंध दुर्ग से है।

आरपीएफ ने दुर्ग रेलवे स्टेशन पर शालीमार-ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस द्वारा भेजी गई फोटो और जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान की गई।

सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध का मोबाइल नंबर डोंगरगढ़ निवासी राजेंद्र के नाम पर रजिस्टर्ड था। मुंबई पुलिस ने रात 8 बजे तक दुर्ग पहुंचने की पुष्टि की है। अब आरोपी से पूछताछ की जाएगी ताकि हमले के पीछे की साजिश का खुलासा हो सके।

आपको बता दें कि बुधवार देर रात सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर में घुसकर एक युवक ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ को गंभीर चोटें आईं। उनकी रीढ़ की हड्डी से चाकू का एक हिस्सा निकालने के लिए दो सर्जरी की गईं। हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *