निकाय चुनाव 2025: 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों सहित 173 नगर निकायों में मतदान जारी…

[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]

रायपुर प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻: आज 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित 173 नगर निकायों के लिए मतदान शुरू हो गया है। पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के बाद, राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस एक बार फिर चुनावी मैदान में आमने-सामने है। 

छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राज्य में नगर निकायों के चुनाव के साथ ही सुकमा और दुर्ग नगर निकायों के पांच वार्डों के उपचुनाव के लिए भी मतदान होगा। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा, ”173 नगर निकायों में चुनाव और चार नगर निकायों के पांच वार्डों में उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दल अपने गंतव्य र पहुंचने लगे हैं।”

उन्होंने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। नगर निकायों के चुनाव और उपचुनाव में भाग ले रहे 10 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कुल 44,90,360 मतदाता करेंगे, जिनमें 22,08,625 पुरुष, 22,81,226 महिलाएं और 509 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाता शामिल हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि नगर निकायों के चुनाव के लिए कुल 5,970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1,531 संवेदनशील और 132 अति संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं। इसी तरह पांच वार्डों के उपचुनाव के लिए 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने किया मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने वार्ड क्रमांक 49 रानी दुर्गावती वार्ड के प्राथमिक शाला पुरैना मतदान केंद्र में मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया।

जिला मुंगेली
रिपोर्टिंग समय- 2 बजे
मतदान डाटा
पुरुष प्रतिशत – 51.12%
महिला प्रतिशत – 53.76% तृतीय लिंग प्रतिशत – 66.67%

कुल प्रतिशत -52.46%


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *