मुंगेली ख़ास खबर ✍🏻मुंगेली नगरपालिका में भाजपा की बड़ी हार हुई है सरकार रहते कांग्रेस के रोहित शुक्ला की इतनी बड़ी जीत पूरे 11 पार्षदों के साथ बीजेपी के लिए खतरे की घंटी मानी जा रही है
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है और मुंगेली में बीजेपी की हार की चर्चा पूरे प्रदेश में है लोगो का ये भी कहना है की टिकट वितरण में शहर के बड़े नेताओ द्वारा अपने समर्थकों को टिकट देने और एक क़द्दावर नेता को उपेक्षा करना ! अभी हाल में ही बीजेपी में संगठन मे नई नियुतीय की गई थी ताकि नगरपालिका चुनाव में भाजपा को मजबूती मिले लेकिन सब विपरीत हो गया
मुंगेली के हर चौंक चौराहों में ये भी चर्चा है की अगर टिकट वितरण में किसी युवा और नया उम्मीदवार होता तो आज बीजेपी को हार का सामना नहीं करना पड़ता
कहाँ ये भी जा रहा लोगो के दुवारा की 4 विशेष वार्डो से बड़े अंतराल से बीजेपी की हार होई है ऐसे में पार्टी के संगठन के बड़े नेता क्या समीक्षा बैठक करते है और ऐसे में देखना ये भी है की अब नगरपालिका उपाध्यक्ष क्या बीजेपी अपना बना पायेगी अब बीजेपी क्या रणनीति अपनाती है और कैसे अपना उपाध्यक्ष बनती है