[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]
मुंगेली ✍🏻नगर पालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा अपने परिवार के एवं भारतीय जनता परिवार के 11 पार्षदों के परिवार व बच्चों के साथ होटल पुनीत में डिनर पार्टी किया उपाध्यक्ष के इस परिवारिक माहौल ने सभी का दिल जीत लिया महिला पार्षद,एवं पुरुष पार्षदों की महिला ,बच्चों सभी ने इसी प्रकार मिलजुलकर हमेशा साथ खड़ा रहने के लिए निवेदन किया और कहा सभी एक होके शहर का विकास करेगे और उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा का आभार व्यक्त किया
