मुंगेली । मुंगेली चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन होटल पुनीत में बड़े धूमधाम से किया गया। होली मिलन समारोह में नगर के व्यापारी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी एकत्रित हुए। इस आयोजन में

प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष राजकुमार वाधवा, नगर पालिका परिषद मुंगेली के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स प्रदेश मंत्री प्रवीण वैष्णव छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा प्रेस क्लब सचिव योगेश शर्मा चेम्बर ऑफ़ कामर्स के सचिव अमितेष विज्जू आर्य वह अन्य पदाधिकारीगण सहित सभी संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिव भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और नगर के विकास व व्यापारिक सहयोग को लेकर सकारात्मक चर्चा की।

समारोह में मुंगेली प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल सोनी और अन्य वरिष्ठ पत्रकार सुशील शुक्ला भूपेंद्र सिंह जय कुमार ताम्रकार प्रशांत शर्मा मौजूद रहे। समारोह का विशेष आकर्षण फाग गीतों का आयोजन था, जिसमें सभी ने एक साथ मिलकर होली के गीतों का आनंद लिया और समां बांध दिया।

इस दौरान सभी उपस्थित व्यापारियों और नागरिकों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर होली का उत्सव मनाया और सामाजिक सौहार्द बढ़ाने का संकल्प लिया। मुंगेली के वरिष्ठ नागरिकों का भी इस कार्यक्रम में अहम योगदान था, जिनका आशीर्वाद सभी को प्राप्त हुआ।समारोह के समापन पर सभी उपस्थित व्यक्तियों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और यह संकल्प लिया कि वे अपने व्यवसाय और सामाजिक कार्यों के माध्यम से मुंगेली को प्रगति की दिशा में और आगे बढ़ाएंगे।
