प्रयास की टीम मिली राज्यपाल से

–मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻महामहिम राज्यपाल श्री रमन डेका जी से संस्था के सदस्यों नें सौजन्य मुलाकात की, मुलाकात के दौरान विगत 8वषोँ से संस्था द्वारा शहरी गरीब वंचितों से लेकर सुदुर वनग्रामों के वनवासियों की शिक्षा स्वास्थ्य के लिए किये जा रहे प्रयास की विस्तृत जानकारी दी गयी।
करोना महामारी में भोजन आक्सीजन सिलेंडर मास्क सेनेटाइजर वितरण के विषय में फोटोग्राफ के माध्यम से अवगत कराया गया।
मुंगेली जिले में कैंसर जनजागरूकता एवं कैंसर वैक्सीनेशन के लिए आम लोगों को शिविर के माध्यम से किये गये सहयोग की भी जानकारी दी गयी साथ ही वतँमान में संस्था के द्वारा चल रही गतिविधियों जैसे नि,: शुल्क आक्सीजन सिलेंडर, मेडिकल बेड एयर बेड और व्हिल चेयर जो आमजनों के नि: शुल्क उपलब्ध कराई जा रही उसके संबंध में जानकारी दी गयी।
विशेष रूप से हमारी संस्था द्वारा चल रही नि:शुल्क वनवासी पाठशाला के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
संस्था द्वारा संचालित वनवासी पाठशाला से माननीय राज्यपाल महोदय बेहद प्रभावित हुए तब हमारे सदस्यों नें कहा महोदय बच्चे आपसे मिलना चाहते हैं वे कभी छोटा कस्बा भी नहीं देखे हैं ,उनको राजभवन दिखनें की इच्छा है और आपसे मिलनें की भी तबउन्होंने कहा की अप्रैल माह में सभी वनवासी बच्चों को राजभवन लाइये वे राजभवन भी देखेंगे और मेरे साथ कुछ समय भी बितायेंगे मैं स्वयं उत्साहित हुं उन प्यारे बच्चों से मुलाकात करनें के लिए।
हमारी टीम के सभी सदस्यों नें महामहिम राज्यपाल जी को धन्यवाद करते हुए कहा की बहुत जल्द हम अपनें वनवासी बच्चों के साथ आपके पास उपस्थित होंगे