चैत्र नवरात्रि हिन्दू नववर्ष की विशाल शोभायात्रा,भव्य झांकी रैली का जगह जगह किया गया भव्य स्वागत ,पुष्प गुच्छ से हार्दिक अभिनंदन

मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻- हिन्दु नववर्ष के अवसर पर सर्व हिन्दु समाज द्वारा भव्य रैली निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्ग,बडा बाजार,सिंधी कालोनी,पडाव चौक,बालानी चौक,गोल बाजार से होते हुए पुराना बस स्टैण्ड पहुची, जहा रैली का समापन हुआ । नगर भ्रमण के दौरान लोगो ने रैली का भव्य स्वागत किया । जगह जगह स्वागत एवं पानी वितरण की व्यवस्था की गई थी।

गौरतलब हो कि विक्रम संवत 2085 हिन्दु नव वर्ष एवं नवरात्र के अवसर पर सर्व हिन्दु समाज ने विशाल रैली का आयोजन किया जो स्थानीय रेस्ट हाउस मैदान से प्रारंभ हुई, और नगर के मुख्य चौक चौराहो से होते हुए पुराना बस स्टैण्ड में समाप्त हुई ।

इस दौरान नगर वासियों सहित आस पास के क्षेत्रो से बडी संख्या में आये लोग सहित मातृशिक्तियों ने भी हिस्सा लिया और रैली को सफल बनाया । रैली में झांकी के साथ साथ उज्जैन से आये कलाकारो के दल ने लोगो का मन मोह लिया ।

रैली का दाऊपारा चौक में वाधवा परिवार द्वारा पूल के पहले आशीष मिश्रा द्वारा पुल पारा जिला/शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा बड़ा बाज़ार में पार्षद असलम खान द्वारा शंकर वार्ड में अमितेश विज्जू आर्य द्वारा हेमू कॉलोनी चौक में सिंधी समाज द्वारा पड़ाव चौंक में ठाकुर समाज द्वारा नगर पालिका कार्यालय के पास नगर पालिका उपाध्यक्ष पं.जय प्रकाश पप्पी मिश्रा के नेतृत्व में वरिष्ठ पार्षद सम्माननीय अरविंद वैष्णव ,मोहन मल्लाह ,विजय बंजारा ,असलम खान ,जितेंद्र दावड़ा ,अर्चना देवांगन , सत्तू देवांगन , छोटी परिहार ,सत्तू सिंह परिहार ,संगीता अन्नू साहू , अन्नू साहू , रोशन सोनी ,निमेश देवांगन,विजय लक्ष्मी शुक्ला ,आयुष शुक्ला ,रामकिशोर नारद देवांगन ,संजय चंदेल ,प्रतिमा रवि कोशले ,दिलीप सोनी , स्वतंत्र तिवारी स्वप्निल वर्मा रवि साहू ,वैभव ताम्रकार ,नगर पालिका परिषद के अधिकारी,इंजीनियर,ठेकेदार,कर्मचारी गढ़ और अन्य विभिन्न जगहों पर भी स्वागत किया गया किया गया।
