Chhattisgarh
रायपुर के कपड़ा शोरूम में 30 लाख की चोरी:बुर्का पहनकर दुकान में घुसा चोर, लॉकर तोड़कर कैश निकाला, फिर छत के रास्ते भाग निकला


(रायपुर ब्यूरो) : राजधानी के पंडरी स्थित श्री शिवम कपड़ा शोरूम में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोर ने लॉकर तोड़कर 20 लाख से अधिक की नकदी पार कर दी, जिससे राजधानी में हड़कंप मच गया।
चोर बुर्का पहनकर शोरूम में घुसा और दिनभर गोदाम में छिपा रहा। रात होने पर उसने लॉकर तोड़कर नकदी चोरी की।चौथी मंजिल से रस्सी के सहारे नीचे उतरकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सिविल लाइन थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोर की तलाश में जुटी है। देर रात होने के कारण अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है, जिससे चोरी गई कुल रकम की सही जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है।