प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुर में पोषण पखवाड़ा पोषण की जानकारी देकर लोगो को जागरूक किया गया

मुंगेली खबरदार न्यूज़ ✍🏻- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुर में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। डॉ मनीष बंजारा ने बताया कि पोषण’ ऐसी चीज है जिसकी हर किसी को हर उम्र के व्यक्ति को जरूरत होती है। बच्चों के लिए तो यह विकास का आधार है क्योंकि पोषण के बिना बच्चों का सही विकास हो पाना संभव नही है। इसी उद्देश्य से 08 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक ‘‘पोषण पखवाड़ा 2025’’ सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। पखवाड़ा 2025 में महिलाओं और बच्चों पर मुख्य ध्यान केंद्रित करते हुए पौष्टिक भारत के निर्माण की दिशा में एक अनूठा कदम है लोगों को हेल्दी खाना, न्यूट्रिशन और सही लाइफस्टाइल के लिए अवेयर करना है। प्रसवपूर्व देखभाल, उचित पोषण और नियमित स्वास्थ्य जांच को प्राथमिकता देना।
स्वस्थ भविष्य के लिए प्रतिज्ञा लें –
स्वस्थ भोजन करें, सक्रिय रहें और जागरूकता फैलाएँ। संतुलित और स्वस्थ आहार लेना जैसे अहम मुद्दों पर जागरूक किया गया। डॉ मनीष बंजारा ने आगे बताया कि स्वस्थ जीवनशैली के जरिए बचपन में मोटापे से लड़ना बहुत जरूरी है।कुपोषण सिर्फ कम वजन वाले बच्चों के बारे में नहीं है,बल्कि यह ज्यादा वजन वाले बच्चों को लेकर भी है। आज जब भारत कुपोषण के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहा है, एक और बढ़ती हुई चुनौती है – बचपन में मोटापा आना। आज के वक्त में, बच्चे ज्यादा वसा, ज्यादा चीनी, ज्यादा नमक, कम ऊर्जा और कम पोषक तत्वों वाले खाद्य पदार्थों के संपर्क में लगातार आ रहे हैं इस पर विशेष ध्यान देने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर सुनीता ,मोनिका,सुधा, दिवाकर, त्रिवेणी उपस्थित रहे।