मुँगेली
*ज्वाला प्रसाद मिश्र महाविद्यालय के समस्याओं को देखते हुए abvp मुंगेली के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन*

खबरदार न्यूज़ ✍🏻मुंगेली – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुंगेली के कार्यकर्ताओं ने उठाया ज्वाला प्रसाद मिश्र महाविद्यालय के समस्याओं पर बात महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को हो रहीं ढेर सारी समस्या जिसमें मुख्य रूप से महाविद्यालय में बरसात के दिनों में मैदान में जल भराव की समस्या, पीने योग्य पानी की समस्या, बाउंड्रीवाल को समस्या,वाहन पार्किंग की समस्या,nep की पुस्तकों के संदर्भ में और अन्य प्रमुख विषयों शामिल है परिषद के कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द मांग को पूर्ण करने की बात कही मांग पूर्ण न होने पर एबीवीपी के कार्यकर्ता करेंगे आंदोलन
Advertisement





