*स्काउट गाइड जिला संघ मुंगेली द्वारा भारी बारिश के बीच हुआ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम*
150 से अधिक पौधों का किया गया रोपण

मुंगेली/- राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिला संघ मुंगेली के तत्वाधान में शासकीय प्राथमिक शाला घुठेरा संकुल केन्द्र नवागांव घु मुंगेली में वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिला मुख्य आयुक्त राणा प्रताप सिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रामशरण यादव, जिला शिक्षा अधिकारी सी के घृतलहरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रतिभा मंडलोई, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप दिवाकर, जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, सरपंच राजकुमार बैस, प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी मनीराम कुर्रे, शैक्षिक समन्वयक उमेश साहू, प्रधान पाठिका श्रीमती निर्मला नेताम, दीपक वेंताल, शैक्षिक समन्वयक नेमीचंद भास्कर, संस्था प्रमुख तोपसिंह ठाकुर, श्रीमती सरोजबाला राय के आतिथ्य में लगभग दो एकड़ शाला परिसर स्थित भूमि में वृहद वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर जिले के कब,बुलबुल, स्काउट,गाइड, रोवर, रेंजर तथा यूनिट लीडर सहित जिला सचिव एवं सहायक जिला संगठन आयुक्त स्काउट मोनू बेलदार, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती सृष्टि शर्मा, विकासखंड सचिव मुंगेली जय बहादुर खांडे , कब मास्टर धनराज यादव एवं स्काउटर गाइडर, जिला संघ के पदाधिकारीगण, सम्माननीय सदस्य, ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाएं विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिन्होंने भारी बारिश के बीच पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ वन है तो जीवन है भाव को अंगीकार करते हुए वृक्षारोपण का कार्य किया और पेड़ तथा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त राजेंद्र दिवाकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत स्कार्फ लगाकर एवं पौधे भेंट कर किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त सी के घृतलहरे ने कहा कि वृक्ष और पर्यावरण के बिना जीवन अधूरा है वन है तो जीवन है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रतिभा मंडलोई ने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं और पौधों के पास जाकर उनकी सेवा करें तथा अपने मित्र की तरह उनसे बातें करें। जिला मुख्य आयुक्त राणा प्रताप सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला संघ द्वारा आप सभी के सहयोग और सानिध्य से वृहद वृक्षारोपण का कार्य संपन्न हुआ। इसी तरह जिले में स्काउटिंग गतिविधियों में निरंतर शिक्षा विभाग, वन विभाग, सरपंच, प्राचार्यगण, प्रधान पाठक, यूनिट लीडर और बच्चों का सदैव सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग रहा तो मुंगेली जिला भी निश्चित ही प्रदेश में अपना अच्छा स्थान बना पायेगा और हम सब गौरवान्वित महसूस करेंगे और इसी प्रकार आगामी माह में फिर से जिले के अनेक विद्यालयों में योजना बद्ध तरीके से वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा क्योंकि पर्यावरण का संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है। जिला उपाध्यक्ष रामशरण यादव ने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और इनका अपनी संतान की तरह संरक्षण करें।
इस अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ मुंगेली की ओर से जेठमल कोटडिया अध्यक्ष, संजय त्रिपाठी, शैलेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष, डा. आईपी यादव, आकाश परिहार, चंद्रशेखर उपाध्याय के द्वारा सभी के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित दिलीप भास्कर, उत्तम कुमार ध्रुव, बेदराम पटेल, श्रीमती प्रीति शर्मा, श्रीमती कुमुदिनी घोंसले, श्रीमती गरिमा सोनी, श्रीमती सुरंजना ओगरे, मीन दास पात्रे, श्रीमती नैनसी मसीह, लखन लाल कुर्रे, दुर्गेश देवांगन, शंकर सिंह ध्रुव, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धनेश साहू, आकाश दिवाकर, यशवंत सहित उपस्थित समस्त प्रमुख जनों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन संक्षिप्त सभा संगोष्ठी के साथ किया गया।