Chhattisgarh
इंदौर-रायपुर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, टेकऑफ के आधे घंटे बाद आई तकनीकी खराबी

मंगलवार सुबह इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद विमान में अचानक झटका महसूस हुआ, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
घटना के बाद पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए फ्लाइट को वापस इंदौर एयरपोर्ट लाने का निर्णय लिया। सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया। एयरलाइन द्वारा फ्लाइट को तत्काल कैंसिल कर दिया गया और यात्रियों को टिकट का पूरा रिफंड प्रदान किया गया।
घटना से घबराए यात्रियों ने बताया कि झटका लगने के बाद सब कुछ अचानक हो गया और उन्हें कुछ पल के लिए डर लगा कि क्या होने वाला है। हालांकि एयरलाइन की टीम और पायलट की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। मामले की जांच की जा रही है।