1 सितम्बर, 2025: रसोई गैस, चांदी, पोस्ट ऑफिस, एसबीआई कार्ड ITR पेंशन से जुड़े नियमों मे आज से लागू हो रहे हैं ये नए नियम

नई नियम 1 सितंबर 2025 से लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर होगा। आज से खासतौर पर चांदी की हॉलमार्किंग, LPG सिलेंडर के दाम, SBI क्रेडिट कार्ड के नियम, पोस्ट ऑफिस सेवाएं, और ITR पेंशन से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव हुए हैं.
चांदी (Silver) की हॉलमार्किंग
1 सितंबर 2025 से सरकार ने सोने की तरह चांदी की हॉलमार्किंग व्यवस्था शुरू कर दी है.
यह हॉलमार्किंग अनिवार्य नहीं है, लेकिन 6 अंकों के HUID कोड के साथ ग्राहक शुद्धता पहचान सकेंगे.
BIS ने चांदी के लिए 6 नए स्टैंडर्ड (800, 835, 900, 925, 970, 990) तय किए हैं.
LPG के दाम में बदलाव
हर महीने की तरह इस बार भी 1 सितंबर को LPG सिलेंडर की नई कीमतें घोषित हुई हैं.
19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 51 रुपये कम हुए हैं.
नई दरों के अनुसार दिल्ली में 1581 रु., कोलकाता में 1683 रु., मुंबई में 1531 रु., और चेन्नई में 1737 रु. में कमर्शियल सिलेंडर मिलेगा.
घरेलू (14.2 किलो) सिलेंडर के दामों में इस बार कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है.
SBI क्रेडिट कार्ड नियम
SBI कार्ड धारकों के लिए डिजिटल गेमिंग व सरकारी पोर्टल पेमेंट्स पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे.
ऑटो-डेबिट फेल होने पर 2% पेनल्टी लगेगी और कुछ ट्रांजेक्शनों पर अतिरिक्त चार्जेज भी बढ़ सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस सर्विस में बदलाव
रजिस्टर्ड पोस्ट और स्पीड पोस्ट को मर्ज कर दिया गया है, अब केवल स्पीड पोस्ट के जरिए डाक भेजी जा सकेगी.
साधारण डाक सेवा बंद कर दी गई है, जिससे भेजने की लागत और स्पीड में बदलाव पड़ेगा.
ITR व पेंशन डेडलाइन और अन्य नियम
ITR फाइलिंग की अंतिम तारीख गैर-ऑडिटेड टैक्सपेयर्स के लिए 15 सितंबर 2025 कर दी गई है (पहले 31 जुलाई थी).
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Unified Pension Scheme (UPS) में शामिल होने की डेडलाइन 30 सितंबर 2025 रखी गई है.
किसे कहां फायदा, कहां नुकसान?
फायदा: सिल्वर हॉलमार्किंग से ग्राहकों को शुद्धता की गारंटी, LPG कमर्शियल सिलेंडर सस्ते, और डाक सेवा तेज़ हो जाएगी.
नुकसान: SBI कार्ड रिवॉर्ड कम, कुछ ट्रांजेक्शनों पर नए शुल्क, और साधारण डाक सेवा खत्म होने से खर्चा बढ़ सकता है.
इन नए नियमों के लागू होने से बजट और फाइनेंशियल प्लानिंग में थोड़े-बहुत उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, इसलिए सभी को इन बदलावों की जानकारी रखना जरूरी है.





