रोट्रैक्ट गरबा महोत्सव : 22वें वर्ष की परंपरा जारी

मुंगेली। नवरात्रि पर्व के अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब ऑफ मुंगेली द्वारा लगातार 22 वर्षों से आयोजित किए जा रहे रोट्रैक्ट गरबा महोत्सव का आयोजन इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से किया जाएगा। यह कार्यक्रम दिनांक 25 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा।
गरबा ट्रेनिंग कैंप 14 से 21 सितंबर तक
महोत्सव के अंतर्गत इस वर्ष भी विशेष गरबा ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर 14 सितंबर से 21 सितंबर तक कंवरलाल बैद नया ओसवाल भवन, मुंगेली में होगा। कैंप का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इसमें बिलासपुर के प्रसिद्ध नायडू डांस अकादमी के संचालक हरि नायडू बालिका एवं महिलाओं को गरबा के नए स्टेप्स सिखाएंगे।
केवल महिलाओं और 13 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं के लिए अवसर
महोत्सव प्रभारी रविंद्रर छाबड़ा ने बताया कि इस प्रशिक्षण कैंप में 13 वर्ष से ऊपर की बालिकाएं एवं महिलाएं भाग ले सकती हैं। प्रतिभागियों को गरबा के पारंपरिक एवं आधुनिक स्टेप्स सिखाए जाएंगे। उन्होंने मुंगेली क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
पंजीयन है अनिवार्य
भीड़ से बचाव और सीमित स्थान को देखते हुए आयोजकों ने पूर्व पंजीयन को अनिवार्य बताया है। इच्छुक प्रतिभागी समय पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर इस गरबा प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठा सकते हैं।





