रायपुर और बिलासपुर में ED की दबिश, रहेजा और सुल्तानिया ग्रुप समेत अन्य के यहां कार्रवाई जारी

रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और बिलासपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शुक्रवार सुबह से ही ईडी की अलग-अलग टीमों ने एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी, जिससे कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया है।
रायपुर के जवाहर मार्केट क्षेत्र में रहेजा ग्रुप के संचालकों और संजय रहेजा के घर व ऑफिस पर ईडी ने छापामारी की। इसके अलावा क्रांति नगर, व्यापार विहार स्थित मीनाक्षी सेल्स सुल्तानिया के ठिकानों पर भी ईडी की टीम पहुंची और जांच शुरू की।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं और संदिग्ध लेन-देन से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में की जा रही है। ईडी की टीमें घर और दफ्तरों से महत्वपूर्ण दस्तावेज, अकाउंट बुक्स और डिजिटल डेटा खंगाल रही हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी ईडी ने छत्तीसगढ़ के कई बड़े उद्योगपतियों और कारोबारियों पर शिकंजा कसा था। एक बार फिर राजधानी रायपुर और बिलासपुर में हुई इस रेड ने नशे और अवैध कारोबार से इतर मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी जैसे मामलों को लेकर हलचल तेज कर दी है।फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है और देर शाम तक कई और ठिकानों पर दबिश की संभावना जताई जा रही है।





