मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई:दूसरे जिलों से आकर कर रहे थे चोरी,134 नग एंगल चोरी मामले में 03 आरोपी,01 कबाड़ी और 01 अपचारी गिरफ्तार


मुंगेली/पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के सख्त निर्देश और सतर्क मॉनिटरिंग के तहत मुंगेली पुलिस ने जिले में लगातार हो रही लोहे के एंगल चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 03 आरोपियों,01 कबाड़ी खरीददार और 01 अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कुल 134 नग लोहे के एंगल, दो मोटरसाइकिल सहित लगभग 1,20,000 रुपए कीमत का माल बरामद किया है।

कैसे हुआ मामला दर्ज,दो थानों में चोरी की बड़ी वारदातें

  1. थाना लालपुर

प्रार्थी राकेश तिवारी,ग्राम भालुखोंदरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि
28 अक्टूबर 2025 को 64 नग
13 नवंबर 2025 की रात 30 नग,
कुल 94 नग लोहे के एंगल (कीमत लगभग ₹36,000) उसके खेत से अज्ञात लोगों ने तोड़कर चोरी कर लिए।
मामला अपराध क्र. 168/25, धारा 303(2), 317(3), 3(5) BNS में दर्ज हुआ।

  1. थाना फास्टरपुर
    ग्राम सिपाही के किसान लीलक राम साहू के खेत से 40 नग लोहे के एंगल अज्ञात आरोपियों ने 9/10 नवंबर की रात चोरी कर लिए।
    यह मामला अपराध क्र. 97/25 धारा 303(2) BNS में दर्ज किया गया। SP के निर्देश पर बनी विशेष टीम,बढ़ाई गई रात्रि गश्त

लगातार चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि
चोरी के मामलों की 100% बरामदगी सुनिश्चित करें
रात्रि गश्त बढ़ाएँ
संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखें
उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा,अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी,DSP नवनीत पाटिल,DSP हरविंदर सिंह के निर्देशन पर
थाना लालपुर,फास्टरपुर और सायबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई।

साइबर सेल की तकनीकी सहायता से मिला सुराग

26 नवंबर 2025 को सायबर सेल को तकनीकी इनपुट मिला कि
ग्राम अतरगवां,नवागढ़ के कुछ युवक चोरी के लोहे के एंगल कबाड़ी को बेच रहे हैं।
इस आधार पर पुलिस ने छापा मारकर निम्न 3 युवकों और 1 अपचारी बालक को पकड़ा—

  1. समीर भास्कर (20 वर्ष)
  2. देवप्रसाद माथुर (19 वर्ष)
  3. इन्द्रेश उर्फ सूरज बंजारे (20 वर्ष)
  4. 01 अपचारी बालक
    पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि
    घूमने-फिरने,खाने-पीने,पेट्रोल और घर का किराया भरने के लिए उन्होंने चोरी की
    दो बार भालुखोंदरा और एक बार सिपाही (फास्टरपुर) के खेतों से एंगल चोरी किए
    चोरी का माल मुंगेली के दाउपारा में कबाड़ी मोहम्मद नवाब उर्फ अरमान को बेच देते थे

कबाड़ी से मिला चोरी का पूरा माल

कबाड़ी मोहम्मद नवाब उर्फ अरमान (21 वर्ष) ने आरोपियों से
कुल 134 नग लोहे के एंगल खरीदना स्वीकार किया।
उसके परिसर से पूरा माल बरामद कर लिया गया।

बरामदगी

134 नग लोहे के एंगल,कीमत ₹50,000
दो मोटरसाइकिल (पल्सर NS, HF डिलक्स) कुल कीमत ₹70,000
कुल बरामदगी – ₹1,20,000

गिरफ्तार आरोपी

  1. समीर भास्कर
  2. देवप्रसाद माथुर
  3. इन्द्रेश उर्फ सूरज बंजारे
  4. कबाड़ी मोहम्मद नवाब उर्फ अरमान
  5. 01 अपचारी
    सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

SP का नागरिकों से की अपील

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले के नागरिकों से अपील की,किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत थाने में दें
घर और दुकानों में CCTV कैमरा अनिवार्य रूप से लगवाएँ

कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी

थाना लालपुर प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता,सउनि दिलीप प्रभाकर,आरक्षक सुरेंद्र कुर्रे,जितेंद्र ठाकुर,रमाकांत डहरिया,तोरन सोनवानी,सायबर सेल के प्र.आर. यशवंत डाहिरे,नोखे कुर्रे,रवि जांगड़े,परमेश्वर जांगड़े,रामकिशोर कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Advertisement

Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!