धान बिक्री पंजीयन व रकबा संशोधन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक

लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से एग्रीस्टेक पोर्टल में एन्ट्री के पश्चात समिति में होगा नया पंजीयन एवं सुधार
मुंगेली, 28 नवंबर 2025// शासन ने किसानों को राहत देते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 हेतु नवीन पंजीयन एवं रकबा संशोधन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर तक किया है। जिन किसानों का पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ है या जिनके खातों में त्रुटियां हैं, वे अब समिति में जाकर आसानी से संशोधन व पंजीयन कर सकते हैं। जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार रकबा संशोधन, कैरी फारवर्ड, टोकन संबंधी समस्या, खसरा नंबर अपडेट एवं एग्रीस्टेक पोर्टल में प्रविष्टि हेतु सभी प्राथमिक समितियों को 30 नवंबर तक सुधार कार्य करने की अनुमति दी गई है।
किसानों को अपने खाते के सभी खसरा नम्बरों को एग्रीस्टेक पोर्टल में लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से एन्ट्री कराना होगा, तत्पश्चात एग्रीस्टेक की सूची एवं आधार कार्ड की प्रति लेकर समिति में जाकर निर्धारित समय सीमा में सुधार कराया जा सकता है। इस संबंध में सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर एग्रीस्टेक हेल्पडेस्क 1800-233-1030 और खाद्य विभाग का नम्बर 1800-233-3663 जारी किया गया है। सभी किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी भूमि खातों के सभी खसरा नंबरों का मिलान कर एग्रीस्टैक पोर्टल में प्रविष्टि करवाएं, तथा आधार कार्ड की प्रति लेकर समिति में जाकर समयावधि में सुधार अवश्य करा लें।




