आस्था,एकता और संस्कृति का भव्य संगम,मुंगेली में गुरु घासीदास बाबा के गुरुपर्व पर ऐतिहासिक शोभायात्रा संपन्न

मुंगेली/गुरु घासीदास बाबा के गुरु ज्ञान प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर इस वर्ष 1 दिसंबर 2025,सोमवार को मुंगेली जिले से प्रदेश स्तरीय भव्य सतनाम शोभायात्रा का आयोजन अत्यंत श्रद्धा,उत्साह और गौरव के साथ सम्पन्न हुआ। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी शोभायात्रा का शुभारंभ सतनाम भवन,दाऊपारा स्थित गुरु घासीदास चौक से किया गया, जहां सुबह से ही प्रदेशभर से आए श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
गुरु बालदास साहेब ने किया सतनाम ज्योति स्थापना
कार्यक्रम का शुभारंभ सतनाम भवन में समाज के प्रमुख राजागुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब (राष्ट्रीय अध्यक्ष,अखिल भारतीय सतनाम सेना) द्वारा सतनाम ज्योति की स्थापना से हुआ। उनकी उपस्थिति में पूरा वातावरण श्रद्धामयी बन गया। इस अवसर पर धर्मगुरु गुरु ढालदास बाबा,गुरु सोमेश बाबा,युवराजगुरु गुरु खुशवंत साहेब (मंत्री—कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार,अनुसूचित जाति विकास) तथा युवराजगुरु गुरु सौरभ साहेब (प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एवं सभापति जिला पंचायत) ने भी अपने आशीर्वचन व मार्गदर्शन से समाज को प्रेरित किया।
DJ,घुमाल,पंथी नृत्य और आकर्षक झांकियों ने बांधा समा
सतनाम ज्योति स्थापना के बाद सैकड़ों की संख्या में निकली शोभायात्रा ने पूरे शहर का माहौल भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बना दिया। DJ,घुमाल,पारंपरिक पंथी नृत्य,अखाड़ा दल,आकर्षक झांकियों और घोड़ा-बग्गियों ने शोभायात्रा की भव्यता में चार चाँद लगा दिए। महिलाएं,युवा,बुजुर्ग और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल होकर सतनाम धर्म की एकता और संस्कृति की झलक प्रस्तुत कर रहे थे।
शोभायात्रा का निर्धारित रूट
सतनाम भवन → पुराना बस स्टैंड → बालानी चौक → पड़ाव चौक → हेमू कल्याणी चौक → कृषि उपज मंडी
शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती शोभायात्रा का जगह–जगह स्वागत किया गया। फूल वर्षा और जयघोषों से पूरा मार्ग गूंज उठा।
कृषि उपज मंडी में हुआ मुख्य समारोह
कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित सभा में एक दिवसीय कार्यक्रम के अध्यक्ष मानिकलाल सोनवानी,उपाध्यक्ष शिवकुमार बंजारा (पूर्व जनपद सदस्य),पार्षद विजय बंजारा,जिलाध्यक्ष प्रमोद सतनामी,दीपक सतनामी,देवेंद्र सतनामी,चंद्रपाल सतनामी,जितेंद्र सतनामी सहित अखिल भारतीय सतनाम सेना,जिला मुंगेली एवं समस्त सतनामी समाज के प्रतिनिधियों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने समाज के सभी बंधुओं से विशेष रूप से आग्रह किया कि सतनाम धर्म की इस गौरवशाली परंपरा को और अधिक समृद्ध करने हेतु ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहें।
आस्था और संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन
पूरा आयोजन धार्मिक आस्था,सतनाम समाज की एकता,संस्कृति, परंपरा और श्रद्धा का भव्य प्रदर्शन रहा। प्रदेशभर से आए संत-महंतों,कलाकारों,समाजसेवकों,मातृशक्ति और युवाओं की गरिमामयी उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।
यह शोभायात्रा केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं बल्कि सतनाम समाज की समर्पित एकजुटता,सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक चेतना का गौरवमय प्रतीक बना।





