मुँगेली
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी के मुंगेली आगमन पर सिंधी समाज मुंगेली द्वारा भव्य स्वागत किया गया

छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष महेश रोहरा बलराम आहूजा तनेश आहूजा का आज मुंगेली आगमन पर सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष प्रताप राय राजेश एवं समाज के प्रमुखजनों ने भव्य स्वागत किया समाज की उन्नति के के लिए विशेष चर्चा हुई और रायपुर महासभा में आने का निमंत्रण दिया जिसमें मुख्य रूप से मुंगेली सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रताप राय राजेश एवं नंदलाल राजेश पार्षद जितेंद्र दावड़ा चंद्रकुमार शिवनाणी सुरेश सतपाल जीवन मंगलानी जय झूलेलाल सेवा मंडल के अध्यक्ष संजय लखवानी उपाध्यक्ष केशव रामचंदानी कृष्णा आर्य अशोक गोगिया अनिल राजेश पंचायत के तरफ से उपस्थित थे
Advertisement





