प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻 : बिलासपुर – तोरवा इलाके में स्थित एक पटाखा दुकान में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान के आसपास के लोग तुरंत बाहर भागने लगे। दमकल विभाग को सूचना दे दी गई थी मौक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने का कारण संभवतः पटाखों में अचानक हुए विस्फोट को माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।