मुँगेली प्रीतेश आर्य✍🏻 मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पंकज सोनी पिता स्व शिवकुमार सोनी निवासी मुंगेली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना समय 22.09.2024 को रात्रि 8:45 बजे आरोपी अविनाश ताम्रकार द्वारा प्रार्थी के स्कुटी फ्लेजर सीजी 28 बी 2383 में आग लगाकर नदी की ओर भाग गया। जिससे प्रार्थी के स्कुटी फ्लेजर जल गयी है और करीबन 10.000 रु का नुकसानी हुआ है। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कोतवाली थाने की पेट्रोलिंग टीम मौक़े पर पहुंच गयी और आरोपी को भी गिरफ्तार करने मे सफल रही. प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 367/2024 धारा 326 F बी.एन.एस कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान पाया गया कि प्रार्थी एवं आरोपी पक्ष के परिवार के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है इसी विवाद के चलते आरोपी द्वारा घटना कारित किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, सउनि शत्रुहन खुटे, कृष्णपाल जायसवाल, प्रआर प्रमोद वर्मा, भुवन चतुर्वेदी मनोज टंडन, रवि श्रीवास, भागवत साहू, म.आर बबीता श्रीवास का विशेष योगदान रहा।