Breaking

5 लाख के इनामी सक्रिय माओवादी ने किया सरेंडर, 15 से भी ज्यादा घटनाओं में था शामिल


नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘नक्सल उन्मूलन नीति अंतर्गत विकास, विश्वास व सुरक्षा ’’ के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर पांच लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है। आत्मसमर्पित माओवादी विगत 17 वर्षो से माओवादी संगठन में सक्रिय रहा है। जिला नारायणपुर सहित सीमावर्ती जिला बीजापुर, कांकेर क्षेत्रो में 15 से भी ज्यादा विभिन्न माओवादी घटनाओ में सम्मिलित रहा हैं।

पुलिस अधीक्षक,नारायणपुर पुष्कर शर्मा, के नेतृत्व में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘नक्सल उन्मूलन नीति अंतर्गत विकास, विश्वास व सुरक्षा ’’ के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के कुतूल एरिया कमेटी अंतर्गत परलकोट एलओएस कमांडर (05 लाख ईनामी छ0ग0 शासन द्वारा ) के पद पर कार्यरत जयलाल कवाची द्वारा आज 24 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि आत्मसमर्पित माओवादी जयलाल की पत्नि मासे भी वर्तमान में नक्सली संगठन में कुतुल एल0ओ0एस0 कमाण्डर के पद पर कार्यरत है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page