Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अगले तीन घंटों के भीतर कई जिलों में तेज आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट


 बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले तीन घंटों के भीतर बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, सूरजपुर और सरगुजा जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज बिजली चमकने, 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने और ओलावृष्टि के साथ मध्यम गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और खुले स्थानों पर रहने से बचने की सलाह दी है। किसान भाईयों को भी सतर्क रहने और फसल सुरक्षा के जरूरी उपाय करने का आग्रह किया गया है।


Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button