मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻। मुंगेली जिले के होनहार विद्यार्थी ने शासकीय महाविद्यालय रायपुर से शिक्षा प्राप्त कर जयपुर से मास्टर की डिग्री प्राप्त कि जैन इंटरनेशनल कॉलेज से सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। जयपुर स्थित ■ कॉलेज में वार्षिक मेडल वितरण कार्यक्रम के आयोजन में मुंगेली जिले के होनहार – छात्र अंशुमान शुक्ला को फिजियोथैरेपी में ■ सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड के हाथों प्राप्त हुआ। मुंगेली जिले के अजय शुक्ला के सुपुत्र अंशुमान शुक्ला शुरू से ही कडी मेहनत करने वाला रहा है, अंशुमान ने विद्यार्थी जीवन से ही अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और नर्सरी से बारहवीं तक
प्रत्येक कक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर अपनी लगन से सर्मपण का प्रमाण दिया। अपनी शिक्षा यात्रा को आगे बढाते हुए अंशुमान ने शासकीय फिजियोथैरेपी कॉलेज, रायपुर में बीपीटी पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया। कड़ी
मेहनत और लगन के बल पर उन्होनें चतुर्थ वर्ष में सफलता हासिल कर मास्टर डिग्री लेने जयपुर नेशनल युनिवर्सिटी राजस्थान से शिक्षा प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। अंशुमान ने न केवल अपने परिवार बल्कि अपने स्कूल और शहर का भी नाम रोशन किया। अपनी सफलता का श्रेय अंशुमान ने माता पिता व स्कूल के शिक्षकों को देते हुए कहा की उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा ने उन्हें हमेशा आगे बढने के लिये प्रेरित किया है। इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्रबंधक, प्राचार्य और संकाय सदस्यों सहित नगरवासियों व परिजनों नें अंशुमान शुक्ला को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है