आरक्षक की मौत: ड्यूटी से घर जा रहे आरक्षक की सड़क हादसे में गयी जान, PHQ में था पदस्थ
रायपुर । नये साल में एक भीषण सड़क हादसे में आरक्षक की मौत हो गयी। आरक्षक का नाम शविकांत ठाकुर है, जो पीएचक्यू में पदस्थ था। हादसा उस वक्त हुआ, जब वो ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था। घटना माना क्षेत्र की बतायी जा रही है। हादसा नवा रायपुर के चीचा मोड़ के हुआ…