मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के परिपालन मे 5वां दिन आज दिनांक 06/01/2025 दिन सोमवार को ग्राम टेमरी के हाई स्कूल मे जाकर यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमे पम्पलेट बैनर पोस्टर के माध्यम से स्कूली छात्र छात्राओं बीच नशे कि हालत मे वाहन ना चलाने, दुपहिया वाहनों मे तीन सवारी ना चालने, हमेशा हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने,वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग ना करने यातायात केनियमों का पालन करने कि समझाइस दी गई साथ ही अपने घर वालों और आस पड़ोस मे जागरूकता फैलाने कि अपील कि गई