चेट्रीचंड महोत्सव पर मुंगेली में निकली बाईक रैली और भव्य शोभायात्रा,

मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य✍🏻 सिंधी समाज के इष्टदेव एवं वरुणावतार भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस को चेटीचंड महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया। आयो लाल… झूलेलाल गीत पर लोग झूमते-नाचते शामिल हुए।नगर में निकाली गई बहराणा साहब की झांकी आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शोभायात्रा के दौरान नगरवासियों ने “जय झूलेलाल” के जयघोष से माहौल को भक्तिमय बना दिया।

सिंधी समाज के युवाओं ने डांडिया नृत्य कर उत्सव को और भी उल्लासमय बना दिया, जबकि रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने पूरे नगर को रोशनी से सराबोर कर दिया।सिंधी समाज द्वारा नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और सिंधी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों और पंचों का भी अभिनंदन और स्वागत किया गया इस दाैरान नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला नगरपालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम आर्य परमहंस वार्ड के पार्षद जितेंद्र दावडा शिवा जी वार्ड के पार्षद सूरज यादव ने सभी को बधाईयां दी और समाज को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया

रास्तेभर शरबत व जलपान

समाज के लोगों में खुशी और उत्साह देखते बन रहा था। रास्तेभर सभी चौक-चौराहों में शरबत, प्रसाद और जलपान की विशेष व्यवस्था की गई थी। कहीं जूस तो कहीं फल भी बांटे गए। चाकलेट से लेकर बिस्किट-मिक्चर और अन्य स्वल्पाहार दिया गया। वितरण में ब्राह्मण समाज और अन्य समाज के लोग भी शामिल होकर सिंधी समाज के लोगों को झूलेलाल जयंती की बधाई देते नजर आए।

पुलिस और प्रशासन में संभाला मोर्चा:
लंबी शोभायात्रा को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जहां पुलिस ने मोर्चा संभाला. वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था देखी
