ख़बरदार न्यूज़ ✍🏻 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रारंभ हुई। पवित्र गिरौधपुरी धाम से रायपुर तक चलने वाली छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के प्रथम दिवस से पूर्व पार्षद संजय जायसवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुंगेली जिले के कांग्रेस पदाधिकारी एवम साथियों के साथ न्याय यात्रा में शामिल है।इस अवसर पर श्री जायसवाल ने बताया कि गिरौघपुरी घाम रायपुर राजधानी तक चलेंगे वाली पद यात्रा में कांग्रेसियों में भरी उत्साह है। बिजेपी की तानाशाही सरकार के खिलाफ आमजन मानस इस यात्रा में शामिल हो रहे है। बीजेपी के साय सरकार में लूट हत्या बलात्कार जैसे घटनाएं लगातार हो हो रही है जिसे बीजेपी की सरकार इसे रोक पाने में असमर्थ साबित हुई है। बलौदा बाजार आगजनी जैसे घटनाओं में प्रशासन फेलियर साबित हुई।इस नाकामी को छुपाने के लिए निर्दोष सतनामी समाज के लोगो को झूठे केस में फसाकर जेल में डाल दिया गया है। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था लचर हो गई है।पुलिस विभाग सरकार के इशारे पर काम कर रही विधायक देवेन्द्र यादव को 18 संगीन झूठे फर्जी तरीके से घारा लगाकर जेल में बंद कर दिए है।पहले सतनामी समाज के लोगो को टारगेट करने के बाद अब ओबीसी के साहू समाज को टारगेट कर रही है साहू समाज के 3 लोगो की हत्या हो जाती है जिसमें एक प्रशांत साहू को पुलिस द्वारा पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी जाती है।इन्ही सब विषयों को लेकर हमारे प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज न्याय यात्रा के माध्यम से हक अधिकार की लड़ाई लड़ने 125 किलोमीटर यात्रा कर बीजेपी की गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए आम लोगो को न्याय दिलाने के लिए न्याय यात्रा निकाली गई है।