Breaking

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, 6 महीने आगे बढ़ सकती है डेट


रायपुर प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने इस बार नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को एक साथ करवाने का फैसला लिया है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए परिसीमन के बाद वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई कल पूरी कर ली गई है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि निकाय और पंचायत चुनाव 6 महीने के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है दूसरी ओर कल विधानसभा में छत्तीसगढ़ नगर पालिका संशोधन विधेयक पास हो गया है। इस विधेयक के मुताबिक़ नगरीय निकाय में कार्यकाल पूरा होने पर 6 माह या फिर जब तक चुनाव के कार्यक्रम न घोषित हो जाये तब तक अध्यक्ष की जगह प्रशासकों की नियुक्त की जाएगी

दूसरी ओर 1 मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जो 28 मार्च तक चलेंगी। शिक्षा विभाग 15 फरवरी से परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर देगा। दोनों चुनावों में सबसे बड़ा अमला शिक्षा विभाग का ही लगाया जाता है। ऐसे में अगर चुनाव 15 फरवरी के पहले नहीं हो पाए तो आचार संहिता अप्रैल नगर में लगेगी। कहा ये भी जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 100 निगम चुनावों को 6 महीने के अंदर करवाने अनुप के लिए विधेयक पास करवा लिया है। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा निर्माण भी पंचायतों के चुनाव 6 महीने के अंदर रही है करवाने के लिए अध्यादेश लाने वाले हैं।
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार देर रात तक भाजपा कार्यालय में लंबी बैठक चली। बताया गया कि बैठक में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर गहन मंथन किया गया। बैठक में पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर चर्चा हुई तो ये बात सामने आई कि पंचायत चुनाव के आरक्षण के लिए 15 से 20 दिन का समय लग जाएगा। फिर परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ऐसे में एक बात तो तय है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव मार्च-अप्रैल तक टाले जा सकते हैं।

किस महापौर का कार्यकाल कब तक
राजनांदगांवः महापौर हेमा देशमुख का कार्यकाल 3 जनवरी को खत्म हो जाएगा
भिलाई चरोदाः महापौर निर्मल कोसरे का कार्यकाल 3 जनवरी को खत्म हो जाएगा
बीरगांवः महापौर नंदलाल देवांगन का कार्यकाल 4 जनवरी को खत्म हो जाएगा
जगदलपुरः महापौर सफीरा साहू का कार्यकाल 4 जनवरी को खत्म हो जाएगा
बिलासपुरः महापौर रामशरण यादव का कार्यकाल 4 जनवरी को खत्म हो जाएगा
रिसालीः महापौर शशि सिन्हा का कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म हो जाएगा
दुर्गः महापौर धीरज बाकलीवाल का कार्यकाल 6 जनवरी को खत्म हो जाएगा
भिलाईः महापौर नीरज पाल का कार्यकाल 6 जनवरी को खत्म हो जाएगा
धमतरीः महापौर विजय देवांगन का कार्यकाल 6 जनवरी को खत्म हो जाएगा
चीरमिरीः महापौर कंचन जायसवाल का कार्यकाल 6 जनवरी को खत्म हो जाएगा
रायगढ़ः जानकी काटजू पाल का कार्यकाल 6 जनवरी को खत्म हो जाएगा
रायपुरः महापौर ऐजाज ढेबर का कार्यकाल 6 जनवरी को खत्म हो जाएगा
अंबिकापुरः महापौर अजय तिर्की का कार्यकाल 8 जनवरी को खत्म हो जाएगा
कोरबाः महापौर राजकिशोर प्रसाद का कार्यकाल 10 जनवरी को खत्म हो जाएगा
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव कब तक टल सकते हैं?
खबरों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 6 महीने तक टाले जा सकते हैं। इस बदलाव की वजह 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी और आचार संहिता का लागू होना है।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए परिसीमन के बाद क्या कदम उठाए गए हैं?
नगरीय निकाय चुनाव के लिए परिसीमन के बाद वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई पूरी कर ली गई है, लेकिन चुनाव के समय में बदलाव हो सकता है।

छत्तीसगढ़ नगर पालिका संशोधन विधेयक क्या है?
छत्तीसगढ़ नगर पालिका संशोधन विधेयक के अनुसार, नगरीय निकाय में कार्यकाल पूरा होने पर 6 महीने या जब तक चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा नहीं होती, तब तक अध्यक्ष की जगह प्रशासक की नियुक्ति की जाएगी।

चुनाव के समय को बढ़ाने का कारण क्या है?
चुनाव समय को बढ़ाने का मुख्य कारण 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का होना है, क्योंकि इन परीक्षाओं के दौरान शिक्षा विभाग का बड़ा अमला चुनाव ड्यूटी पर लगा होता है।

भाजपा ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर क्या कदम उठाए हैं?
भाजपा ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को 6 महीने के भीतर कराने के लिए विधेयक पास करवाया है और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पंचायत चुनाव के लिए अध्यादेश लाने की योजना बनाई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page