रीलबाजों की गाड़ियां जब्त, हाई कोर्ट के निर्देश पर एक्शन में बिलासपुर पुलिस
रतनपुर हाईवे पर रील बनाने के लिए युवकों ने हाईवे जाम कर दिया था. कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद अब कार्रवाई शुरु हुई.

बिलासपुर,22 जुलाई ( खबरदार छत्तीसगढ़ न्यूज़ )। रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ युवाओं द्वारा इंस्टाग्राम रील्स बनाने के उद्देश्य से आमजन का रास्ता अवरुद्ध करते हुए वाहनों को श्रृंखलाबद्ध रूप से सड़क पर खड़ा किया गया, जिससे यातायात बाधित हुआ। इस मामले में बिलासपुर पुलिस द्वारा संबंधित युवाओं के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।
रीलबाजों के वाहनों की जब्ती और कानूनी कार्रवाई:
हाईवे पर रील बनाने के चक्कर युवकों ने गाड़ी से स्टंट भी किया. स्टंट की वजह से काफी देर तक हाईवे पर जाम और अफरा तफरी बनी रही. आम लोगों को हुई परेशानी के बाद होई कोर्ट ने भी घटना पर नाराजगी जताई. हाई कोर्ट ने बिलासपुर पुलिस को कहा कि वो गंभीरता से इसपर कार्रवाई करे. पुलिस ने हाईकोर्ट से मिली फटकार के बाद अब कड़ी कार्रवाई की है.
इसके साथ ही, उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) को पत्र प्रेषित किया गया है। बिलासपुर पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया का उपयोग रचनात्मक और जनहितकारी कार्यों के प्रचार-प्रसार हेतु किया जाना चाहिए।
युवाओं को एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक होने का परिचय देना होगा। ऐसे आचरण से बचें, जो जनसुरक्षा, कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के लिए बाधक बनते हैं। समाज की शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था बनाए रखने में आपकी भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।