सबका स्नेह प्रेम ही सबसे बड़ी पूंजी ~अनिल सोनी
मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी का जन्मदिन प्रेस क्लब भवन सहित कई स्थानो पर समारोहपूर्वक मनाया गया। अपने जन्मदिन पर अनिल सोनी ने परिवार समर्थकों सहित मां महामाया रतनपुर में पूजा अर्चना की। नगर पालिका में लगातार तीन कार्यकाल अध्यक्ष रहने वाले नगर के सर्वमान्य अनिल सोनी के जन्मदिन पर सुबह से ही उनके निवास पहुंचकर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने भी बड़ी संख्या में उन्हे बधाई दी। शाम में प्रेस क्लब भवन में आयोजित जन्मदिन समारोह में अनिल सोनी ने कहा कि नगर की जनता के अपार स्नेह आशीर्वाद से वे सफलतापूर्वक लगातार 15 वर्ष तक नगर पालिका में कार्य करने का सौभाग्य मिला उनके जीवन में
लोगो का स्नेह आशीर्वाद ही सबसे बड़ी पूंजी है उल्लेखनीय है श्री सोनी नगर में दानवीर समाजसेवी के रूप में भी प्रख्यात है कई शासकीय कार्यालयों सहित जनहित के काम में उन्होंने करोड़ो की जमीन भी दान की है। प्रेस क्लब भवन में आयोजित समारोह में सभी पत्रकारों की उपस्थिति में केक काटा गया। सभी पत्रकारों ने उन्हें जन्मदिन पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को पूर्व नपाध्यक्ष प्रेस क्लब संरक्षक शैलेष पाठक, मनोज अग्रवाल, सुनील पाठक, प्रमोद पाठक, जय ताम्रकार, सुशील शुक्ला, मनीष शर्मा,विनोद यादव अनिल पात्रे, रोमी अग्रवाल, सुनील लखवानी, स्वतंत्र तिवारी, डेविड बंजारा, निखिलेश लाल, रोहित कश्यप, अखिल टोंडर, परमेश्वर कुर्रे, आकाश मिश्रा, प्रीतेश आर्य, राजेश खन्ना, अलीम मिर्जा सहित सभी पत्रकारों ने संबोधित कर बधाइयां दी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रेस क्लब सचिव योगेश शर्मा ने किया।