रायपुर प्रीतेश अज्जू आर्य 23 नवंबर 2024✍🏻। रायपुर दक्षिण में भाजपा बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। कांग्रेस ये काफी पीछे हो गयी है। रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उप-चुनाव में छठवें चरण के बाद बीजेपी को 23107 और कांग्रेस को 11821 वोट मिले हैं। इस लिहाज से भाजपा की कुल बढ़त 11286 हो गयी है।
तस्वीर पहले राउंड से ही साफ हो गई है। सुनील सोनी निर्णायक बढ़त की तरफ बढ़ रहे हैं। बिल्कुल टक्कर की स्थिति नहीं दिख रही। हर राउंड में भाजपा आगे है।रायपुर के सेजबहार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग हो रही है। 19 राउंड में यहां वोटों की गिनती हो रही है।