मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻सेवा भारती मुंगेली, भारत माता सेवा समिति द्वारा संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के प्रकाश पर्व पर स्वछैच्कि रक्तदान शिविर का आयोजन नगर पालिका विद्यालय में किया
शिविर में 87 लोगो ने 87 यूनिट रक्तदान किया, रक्तदान करने वाले सभी लोगो को प्रशस्ति पत्र दिया गया, 40 लोगो को हेलमेट, 20 ईयरफोन, 20 लोगो को लंचबाॅक्स देकर सम्मानित किया गया
मुंगेली- सेवा भारती मुंगेली, भारत माता सेवा समिति की ओर से संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के प्रकाश पर्व पर 15 दिसम्बर रविवार को नगर पालिका स्कूल प्रांगण में निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के विभिन्न वर्ग के लोगो ने पत्रकार, फौजी, पुलिस, शिक्षक, कर्मचारी, युवा, व्यवसायिक, महिला, युवक- युवतियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति होकर रक्तदान कर नारा महादान को चरितार्थ किया। बात दे कि 87 लोगो ने 87 यूनिट रक्तदान किया। उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग के सुशील बंछोर पिछले 30 वर्षो से अपनी जन्मदिन पर रक्तदान करते आये है औ रक्तदान करने का रिकार्ड भी बनाया है। शिविर में उनकी प्रशंसा की गई और केक काटकर जन्मदिन मनाया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गयी। समिति ने लोगो को श्री बंछोर से को प्रेरणा लेने की अपेक्षा जताई है। 87 यूनिट में से आधा जिला अस्पताल को भेजा जायेगा। शिविर में बतलाया गया कि थैलमीसिया पीड़ित मरीजो को निः शुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही शिविर में 7 थैलमीसिया व 4 सिकलसेल के बच्चो के परिवार को प्रशिक्षण दिया गया। रक्तदान करने वाले सभी लोगो रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व 40 लोगो को हेलमेट, 20 लोगो को इयरफोन व 20 लोगो को लंचबाॅक्स, निःशुल्क देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया। बता दे इस रक्त दान शिविर में 7 महिलाओं ने रक्तदान करके अपनी उपस्थिति जताई है। रक्तदान से संग्रहित रक्त से जरूरतमंद मरीजों की जान बचेगी। इस पुनीत कार्य में जिला अस्पताल मुंगेली के सदस्यों के साथ बिलासपुर के समाज सेवी संजय मतलानी ने उपस्थिति देकर सहयोग किया है। समिति ने लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए बतलाया कि रक्तदान करने के फायदे भी होते है जो इस प्रकार है-
1 रक्तदान करने से दिल का दौरा पड़ने के संभावना 88 प्रतिशत कम हो जाती है
2 रक्तदान करने से ह्दय संबंधी बीमारियों का खतरा 33 प्रतिशत कम हो जाता है।
3 रक्तदान करने से रक्त प्रवाह बेहतर होता है।
4 रक्तदान करने से शारीरिक वजन घटाने में मद्द मिलती है।
5 रक्तदान करने से त्वचा संबंधित बीमारियों में बचाव होता है।
6 रक्तदान करने से आयरन का स्तर संतुलित रहता है।
7 रक्तदान करने से कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है।
8 रक्तदान करने से स्ट्रेस कम होता है।
बता दे कि यह रक्तदान शिविर में स्व भरत लाल सोनी की स्मृति में आयोजित कर प्रशस्ति पत्र हेलमेट, इयरफोन, लंच बाॅक्स, रक्तदाताओं को दिये गये। रक्तदान करने में पत्रकार सुशील शुक्ला, फौजी आलोक शर्मा अपनी पत्नी टुकेश्वरी शर्मा के साथ रक्तदान किये। सुनील बैद्य, आकाश सोनी, राजेश यादव, आशीष तिवारी, ताकेश्वर साहू, कोमल देवांगन सहित बड़ी संख्या में रक्तदान किये। शिविर में गिरीश शुक्ला, शैलेष पाठक, सौरभ बाजपेयी, डां. शिव कुमार बंजारा, आशीष मिश्रा, दिलीप बंजारा, विकास खाण्डेकर, संदीप ताम्रकार, अशोक सोनी, श्रीमती सुमन सोनी वीणा सोनी, राजकुमार कश्यप, मोहन साहू, मुनस साहू, जितेन्द्र दावड़ा, अमितेश आर्य, प्रवीण सोनी, संदीप ठाकुर, आशुतोष मिश्रा, खेमंत साहू, सक्षम जैन, राणाप्रताप सिंह ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व हेलमेट आदि वितरित किये। रक्तदान शिविर लगाने में आकाश सोनी, आशीष तिवारी, राहुल पाठक, राजा तंबोली, रामकुमार साहू एवं गजेन्द्र साहू, योगेश ताम्रकार, ताकेश्वर साहू, अमन, विक्की लेडवानी ने मेहनत की।