बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर देर रात चाकू से हमला हुआ। जिससे एक्टर के शरीर पर कई गंभीर चोटें आई एक्शन में मुंबई पुलिस

[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]

ख़ास ख़बर ✍🏻सैफ अली खान पर एक अनजान शख्स ने चाकू से हमला कर दिया है. एक्टर को 6 घाव लगे हैं, जिसमें से दो काफी गहरे बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद जब सैफ अली खान की बिल्डिंग के गार्ड से बात की गई. हमले के बाद गार्ड का पहला बयान सामने आ गया है.

सैफ अली खान के गार्ड का पहला बयान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर अनजान शख्स ने उनके घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है कि आखिर अनजान शख्स घर में घुसा कैसे. सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पर टाइट सिक्योरिटी रहती है. दो शिफ्ट में गार्ड्स सैफ के घर की चौकीदारी करते हैं. सैफ अपने बच्चों और परिवार की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हैं. इसलिए उन्होंने बिल्डिंग के गार्ड्स के अलावा अपने पर्सनल गार्ड्स भी हायर किए हुए हैं. सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब गार्ड का पहला बयान सामने आया है. सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि जब ये घटना घड़ी तो वो उस वक्त सो रहे थे.

सैफ अली खान के घर की बल्डिंग के नीचे 3 गार्ड तैनात थे. एक्टर पर हमले के बाद जब उनके पूछताछ की तो एक गार्ड ने बयान देते हुए कहा कि उनकी शिफ्ट सुबह की है, वो उस वक्त सो रहे थे. नाइट शिफ्ट वालों से पता करो. बता दें, सैफ-करीना की बिल्डिंग के नीचे दो शिफ्ट में गार्ड्स ड्यूटी करते हैं. एक वक्त पर 3 से 4 गार्ड्स मौजूद रहते हैं. हमला सुबह के 3 बजे के करीब हुआ, ऐसे में सवाल नाइट शिफ्ट वालों पर उठता है.

यहां रहते हैं सैफ अली खान
बता दें कि सैफ अली खान का बांद्रा में सतगुरु शरण बिल्डिंग में उनका आलीशान 3 बेडरूम अपार्टमेंट है, जिसमें छत, बालकनी और स्विमिंग पूल भी है। इसमें सैफ करीना कपूर खान और बच्चे तैमूर और जेह भी उनके साथ रहते हैं। पहले जयदीप अहलावत के पिता के निधन और अब सैफ अली खान के जख्मी होने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

पुलिस ने सैफ के स्टाफ को हिरासत में लिया

पुलिस ने सैफ अली खान की बिल्डिंग के गार्ड्स और करमचारियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. जानकारी में पता चला है कि अनजान शख्स जब सैफ के घर में घुसा तो उसे एक्टर की मेड ने पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी. सैफ के कानों तक जब आवाज पहुंची तो वो तुरंत अपनी नौकरी के पास पहुंचे. एक्टर ने देखा कि एक अनजान शख्स उनकी मेड के है

सैफ के घर में कैसे घुसा अनजान शख्स

सैफ अली खाने शांति से उस शख्स से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने एक्टर पर चाकू से हमल कर दिया. कई सारे चाकू मारवे के बाद वो चोर वहां से भाग निकला. हालांकि एक अहम सवाल ये है कि जब भी बड़ी बिल्डिंग में किसी के घर कोई आता है, तो पहले मालिक को फोन या मैसेज जाता है. अप्रुवल मिलसने के बाद ही शख्स को घर में जाने की इजाजत दी जाती है. ऐसे में सैफ के घर में कैसे आया जाच जारी है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *