बिलासपुर
नाले में बही कार, 40 घंटे से लापता है 3 साल का मासूम तेजस, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी….

बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक हादसे को 40 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन अब तक 3 वर्षीय तेजस साहू का कोई सुराग नहीं मिला है।हरेली के दिन शिव शक्ति पीठ दर्शन से लौटते समय मोहनलाल साहू की वेगनआर कार तेज बहाव में तुंगन नाले में बह गई। कार में कुल 9 लोग सवार थे, 8 को किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन तेजस तेज बहाव में लापता हो गया।
रात में अंधेरे और तेज पानी के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका। अगली सुबह SDRF की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद 15 फीट गहराई से कार तो निकाल ली, लेकिन बच्चा उसमें नहीं मिला। इलाके में भारी बारिश और जलभराव के चलते राहत कार्य लगातार प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 1994 से पुराने पुल पर आज तक न रेलिंग लगी न ऊंचाई बढ़ाई गई। हर साल बरसात में यहां हादसे होते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य दिनभर मौके पर मौजूद रहे और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। फिलहाल मासूम तेजस की तलाश जारी है।