छत्तीसगढ़दिल्लीदेश-दुनिया की बड़ी खबरोंपंजाबभारतमौसम विभागराष्ट्रीय

Breaking News: आज की बड़ी खबरें 09 सितंबर 2025


देश दुनिया ✍️9 सितंबर 2025 के  मुख्य समाचार

  • उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में वोटिंग हो रही है। एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। पीएम मोदी इस चुनाव में पहला वोट डालेंगे।

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहली पूर्ण कैबिनेट बैठक आयोजित हुई, जिसमें 14 नए मंत्रियों ने हिस्सा लिया। बैठक में राज्य की नीतियों, बाढ़ राहत, किसान धान खरीदी और त्योहारों के आयोजन जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

  • दुर्ग विश्वविद्यालय की वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकरों ने दूसरी बार हैक किया है, जिससे तकनीकी सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

  • बस्तर क्षेत्र में बाढ़ के प्रभावितों को मदद पहुंचाई गई और गोवा सरकार ने 5 करोड़ रुपए की सहायता दी है।

  • देशज भाषाओं के संरक्षण के लिए ‘आदिवाणी’ नामक एप्लिकेशन लॉन्च की गई है, जो देशभर के आदिवासी भाषाओं को सुरक्षित रखने में मदद करेगी।

  • छत्तीसगढ़ में बिजली बिल योजना में बदलाव के कारण लाखों उपभोक्ताओं के बिल बढ़ने का खतरा बना हुआ है

  • राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, 17 जिलों में खतरे की चेतावनी दी गई है।

  • सौर ऊर्जा योजना के तहत 1.83 करोड़ रुपए लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए गए।

  • अब सरकारी खरीद केवल GeM पोर्टल के माध्यम से होगी, विभागों को कड़ा निर्देश दिया गया है।

  • वोट चोर, गद्दी छोड़ो अभियान के तहत 9 सितंबर को बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम की तैयारी की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को दी गयी है। वोट चोर, गद्दी छोड़ कार्यक्रम में प्रभारी सचिन पायलट उपस्थित रहेंगे।
  • पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां के हालात का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

  • जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है, जिसमें सेना के दो जवान शहीद और एक मेजर घायल हुआ है।

  • भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार वार्ता तेज हुई है, साथ ही कतर समेत अन्य देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीतें भी आगे बढ़ रही हैं।

  • स्कूल खुले हैं: पंजाब में बाढ़ के बाद स्कूल 9 सितंबर से पुनः खुल जाएंगे, अन्य जगहों पर भी स्कूल छुट्टियां रद्द करने या खोलने की खबरें हैं।

  • नेपाल में जेन-जेड प्रोटेस्ट के बाद सोशल मीडिया बैन हटाने का निर्णय लिया गया।


Advertisement

Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!