मुंगेली
मुंगेली में इलेक्ट्रॉनिक्स-इलेक्ट्रिकल्स बाज़ार अब हर माह की 1 तारीख को रहेगा बंद

मुंगेली। शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल्स व्यवसाय से जुड़े सभी प्रतिष्ठान अब 01 दिसम्बर 2025 से प्रत्येक माह की 01 तारीख को पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।� इलेक्ट्रॉनिक संघ की बैठक में सहमति बनने के बाद यह निर्णय लागू किया जा रहा है, ताकि दुकानदारों एवं कर्मचारियों को नियमित मासिक अवकाश मिल सके और बाजार संचालन में अनुशासन बना रहे।��निर्धारित व्यवस्था के अनुसार, मोबाइल, कंप्यूटर, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, इन्वर्टर, पंखा, वायरिंग और अन्य सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिकल सामानों की खुदरा एवं थोक दुकानें हर माह की पहली तारीख को खुली नहीं रहेंगी।� आम उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि खरीदारी एवं मरम्मत संबंधी आवश्यक कार्य पहले से नियोजित करें, ताकि बंदी वाले दिन असुविधा न हो।�
Advertisement





