Uncategorized

प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन द्वारा कैंसर जागरूकता जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया


मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन के द्वारा 17 नवंबर दिन रविवार बाईपास रोड मंगल भवन मुंगेली में सुबह 10:00 से शाम 5:00बजे तक कैंसर जागरूकता जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा महर्षि दधीचि जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मीना अरुण साव जी, श्रीमती लीलावती तोखन साहू जी, श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर जी, श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह जी, श्रीमती सावित्री अनिल सोनी जी रहे। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमती प्रीति केसरवानी जी के द्वारा कैंसर से बचाव एवं सुरक्षा के संदर्भ में विस्तृत जानकारी लोगों को प्रदान की गई मंचस्थ सभी अतिथियों के द्वारा उद्बोधन के दौरान संस्था के कार्यों की प्रशंसा की गई एवं भविष्य में यथासंभव सहयोग की बात कही गई।


भारतीय संस्कृति के पुरोधा महर्षि दधीचि के बताएं रास्ते पर चलते हुए हमारी संस्था के माध्यम से शरीर दान व अंगदान हेतु 51इच्छुक व्यक्तियों ने शपथ पत्र भरकर अपनी सहमति प्रदान की। शरीर दान एवं अंगदान करने वाले सभी व्यक्तियों को प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन के द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
शिविर में 51 लोगों ने सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीनेशन कराया।
6 वर्षीय ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे के पिता बिहारी धुर्वे को संस्था के द्वारा 25100 रुपए का चेक दिया गया एवं श्रीमती मीना अरुण साव जी के द्वारा 11000 रुपए नगद एवं यथासंभव सहयोग प्रदान करने की बात कही।


उक्त आयोजन हेतु संस्था के सदस्यों के द्वारा विगत दो माह से सतत जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत मुंगेली लोरमी के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय, महाविद्यालय एवं सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए लोगों से अपील करके कैंसर जागरूकता शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया जा रहा था।
विदित हो कि प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन के द्वारा निरंतर 8 वर्षों से मुंगेली लोरमी कवर्धा पंडरिया रायपुर बेमेतरा में अपने विभिन्न शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के साथ-साथ आदिवासियों के लिए समय-समय पर विशेष सहयोगात्मक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है,


उक्त कार्यक्रम में जगन्नाथ मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल रायपुर के डांयरेक्टर MDमेडिसिन डां.मुकेश केशरवानी एवं कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रीति केशरवानी तथा डॉक्टर श्रेष्ठ शर्मा द्वारा कैंसर जांच एवं स्वास्थ्य जांच किया गया ।
मुंगेली जिला चिकित्सा विभाग के डाँ ज्वाला प्रसाद और टीम की भी इस शिविर में महत्वपूर्ण सहभागिता रही।


Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button